Badwani MP: पुलिस ने की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

704

*बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट*

बड़वानी: जिले के खेतिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

थाना प्रभारी संतोष सावले ने बताया कि शराब के परिवहन की रात्रि में मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भातकी मलगाँव फाटे पर रोड किनारे खड़े पिकअप वाहन क्रमांक MH40N 3407 से 153 पेटी अवैध शराब पाई गई ,जिसमे कुल 1836 बल्क लिटर जिसकी कीमत ₹- 3,48,840/-है,जिसे जप्त किया गया तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयोग किया गया।

पिकउप वाहन भी जप्त किया गया मौके पर आरोपी खेम सिंह व शिवाजी दोनो निवासी धड़गांव महाराष्ट्र के पास परिवहन संबंधी कोई लाइसेंस अनुज्ञप्ति नहीं पाई गई उन्हें भी गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई मैं अपराध क्रमांक 259/ 2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर माल वह पिकअप जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

*देखिए वीडियो क्या कह रहे है- संतोष साँवले (थाना प्रभारी)*