Badwani MP: दर्दनाक सड़क हादसा: 3 की मौके पर मौत, 5 घायल

756

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- जिले में ठीकरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे क्रमांक 3 के खुरम्परा बाय पास पर 2 बाइक की आमने सामने भिड़न्त में 2 पुरुष व 1 बच्चे की मौके पर मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर राह से गुजर रहे लोगो ने मदद के लिए रुक 108 व पुलिस को सूचित किया जिससे मौके पर लोगो की भीड़ लग गई।
बताया जा रहा है बाइक सवार में एक बाइक ग्राम घोलनिया से ग्राम झीलना की ओर जा रही थी जो कि परिवार में गमी के कार्यक्रम से लौट रहे थे जिसमे महिला पुरुष के साथ 2 बच्चे घायल हो गए वही 1 बच्चे ने मौके पर दम तोड़ दिया जिसकी शिनाख्त कुन्दन पिता आसाराम निवासी झिलना हुई है जिसकी उम्र करीब 4 वर्ष होगी।
वही दुसरी ओर ठान के करीब बड़ा मांकरी के रहने वाले 2 की मौके पर मौत हो गई। 1व्यक्ति घायल हुआ है जिन्हें ग्रामीणों ने हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से ठीकरी स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया तो वही मृतको को थाना मोबाइल व डायल 100 की सहायता से मर्चरी रूम ठीकरी भेजा गया है।
दुर्घटना से नगर व आस पास में सनसनी फैल गयी है जिसमे मृतक झबर पिता लालसिंग मानकारी  ओर मंगीलाल डेडू मानकारी निवासी ठान मानखेड़ी के नाम से शिनाख्त हो रही है। घायल बालिका वर्षा पिता आशाराम, महिला हसन आसाराम, बालक सागर आशाराम, निवासी झीलना व पुरुष जितेंद्र रतन निवासी मोहीपुरा पुरुष  मंगीलाला डेडू निवासी मांनकरी ठान घायल हो गए है जिन्हें ठीकरी स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। वहा से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।