Badwani MP: कर सलाहकार संजय झवर हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर, जानिए क्या है पूरा मामला

2000

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- सेंधवा के कपास व्यवसाय और कर सलाहकार संजय झंवर हत्याकांड में 8 लोगों को सेंधवा न्यायालय के द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है लेकिन इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोपाल जोशी अब भी फरार है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा उस पर 30 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है, बावजूद गोपाल पुलिस की पकड़ से दूर है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने महानिदेशक को गोपाल के ऊपर रखे गए इनाम की राशि 30 से हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने के लिए पत्र लिखा है।

बड़वानी पुलिस भी अपने स्तर से प्रयास कर रही है। इसे जल्द हिरासत में लिया जाएगा।

 

भारतीय जनशक्ति के तत्कालीन प्रादेशिक महासचिव संजय झवर की गोपाल जोशी ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर वर्ष 2007 में हत्या कर दी थी। इसके बाद वह गिरफ्तार हुआ था, किंतु जेल से फरार हो गया था। पुनः गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे जमानत मिल गई थी लेकिन एक कपड़ा व्यवसाई के अपहरण और बीस लाख रु. की फिरौती मांगने के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद से वह फिर से फरार चल रहा है।

संजय झंवर दरअसल सेंधवा के बाहुबली नेता संजय यादव का मित्र था और गोपाल जोशी को लगता था उसके भाई टिल्लू जोशी उर्फ नितिन जोशी की हत्या में उसकी भी भूमिका है। संजय झवर एक कपास व्यवसायी और कर सलाहकार थे।

उमा भारती और प्रहलाद पटेल के करीबी होने के चलते वह भारतीय जन शक्ति में शामिल हो गए थे और उन्होंने अधूरे मन से खरगोन लोकसभा क्षेत्र का चुनाव भी लड़ा था। सेंधवा क्षेत्र से उन्हें अच्छे वोट मिल जाने के चलते वे सेंधवा के क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निशाने पर भी आ गए थे।

संजय झंवर हत्याकांड में हाल ही में निर्णय आ चुका है। इसमें 8 आरोपियों को आजीवन कैद की सजा तथा 8 को दोषमुक्त करार दिया गया है। गोपाल जोशी समेत एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है।