Badwani MP: 1 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

783

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: जिले के खेतिया पुलिस थाना खेतिया के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जाहूर के किसान जगन पिता गिलदार निवासी गढ़ी फल्या जाहूर अपनी मक्के की फसल विक्रय कर ₹1लाख की राशि लेकर अपने घर गए जहां 99500₹ सुरक्षित अलमारी में रख दिया।

अज्ञात बदमाशों ने घर का पिछला दरवाजा खोलकर अलमारी से रकम उड़ा ली। किसान जगन ने खेतिया आकर पुलिस थाना खेतिया पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर खेतिया पुलिस ने अपराध 249/2021 धारा 457, 380 दर्ज कर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम बनाकर चोरों को पकड़ने के प्रयास तेज किए।

पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे प्रयास के चलते कल दोपहर में सूचना मिली की घटना के दिन ही ईश्वर निवासी गढ़ीफल्या जाहूर फरियादी के मकान के पास संदिग्ध हालत में घूमता हुआ देखा गया था पुलिस ने ईश्वर को पकड़कर पूछताछ शुरू की उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया पुलिस ने ईश्वर के पास से ₹89000बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक बड़वानी के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के निर्देशन में गठित की गई थी उनमें इस कार्य के लिए थाना प्रभारी श्री संतोष साँवले, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चौहान, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाठक, प्रधान आरक्षक श्रीराम फगोरे आरक्षक हेमंत मंडलोई,आरक्षक मानसिंह भिड़े, आरक्षक हेमंत कुशवाह सैनिक अशोक का सहयोग सराहनीय रहा है फरियादी जगन ने सूचना मिलने पर थाने पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई के लिए धन्यवाद भी दिया है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, संतोष साँवले (थाना प्रभारी)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहा है, जगन बारेला (फरियादी)-