Badwani MP: जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम का वाहन प्रभारी Suspend

1069

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

कलेक्टर ने पुनः दी सभी प्रभारियों को चेतावनी, रास्ते में भी शराब पीने की आई शिकायत तो होंगे तत्काल निलंबित

बड़वानी: कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जा रही वाहन प्रभारी शिक्षक के शराब पीने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दूसरे शिक्षक की ड्यूटी वाहन प्रभारी के रूप में लगाई है। साथ सभी वाहन प्रभारियों को पुनः चेताया है कि यदि किसी नोडल अधिकारी के मार्ग में या भोपाल के कार्यक्रम में शराब पीने की खबर प्राप्त होगी तो उसे भी तत्काल निलंबित किया जाएगा।

इसलिए समस्त वाहन प्रभारी नोडल अधिकारी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छी तरह से करें, जिससे जिले से जाने वाले जनजातीय बंधुओं को आने-जाने एवं कार्यक्रम के दौरान कोई परेशानी ना होने पाए ।

एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार समस्त वाहन प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई थी कि वे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। इस निर्देश के बावजूद प्राथमिक विद्यालय लोनसरा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, शिवराम अलावे रविवार को वाहन रवानगी के दौरान नशे की हालत में पाए गए। जिस पर से उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है।