Badwani MP: महिला ने पति पर लगाया 3 तलाक का आरोप, SP ने कहा जांच के बाद करेंगे कार्यवाही

708

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-पाटी से अपने भाई के साथ एसपी ऑफिस आई महिला ने पति पर लगाया 3 तलाक का आरोप, पुलिस अधीक्षक ने कहा जांच के बाद करेंगे कार्यवाही

बड़वानी- थाना पाटी से अपने भाई के साथ आई महिला ने पति पर 3 तलाक देने का आरोप लगाया है।

महिला के अनुसार उसका पति शराब पीकर आये दिन विवाद करता है। साथ ही किसी अन्य महिला से भी उसके सम्बन्ध है। 21 नवम्बर को भी उसने शराब पीकर विवाद किया और 3 तलाक दे दिया।

महिला के भाई शहजाद ने बताया कि उसका बहनोई हमेशा विवाद करता है और अब उसने तलाक दे दिया जिसकी शिकायत लेकर एसपी के पास आये है।

एसपी ने आवेदन थाना पाटी में फारवर्ड कर मामले की जांच करवाने की बात की है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों के मामले को लेकर जांच करवाई जाएगी जिसके बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, सम्मी (महिला)-

 

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)-