Badwani News: 11वीं की छात्रा ने खुदकुशी की, सहेली कर रही थी ब्लैकमेल, जानिए क्या है मामला

1928

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

Badwani : इंदौर में पढाई कर रही बड़वानी निवासी 11वीं की छात्रा के सुसाइड मामले पर पिता का कहना है कि बेटी की सहेली उसे फोटो और वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रही थी। इसी से परेशान होकर मेरी बेटी ने सुसाइड का कदम उठाया।

इंदौर के सिलिकॉन सिटी में रह कर पढ़ाई करने वाली बड़वानी निवासी 11वी की छात्रा ने रविवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर के मुताबिक हीरन्या (17) पुत्री केशव उर्फ कृष्णा लोनखेडें का शव रविवार देर शाम माता पिता ने कमरे में फंदे पर लटके देखा था।

हीरन्या मालव कन्या स्कूल में 11 कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। हीरन्या के पिता ओर मां शाम को बाहर थे। छोटी बहन (10 साल) और भाई (4 साल) बिल्डिंग में नीचे खेल रहे थे।

इस दौरान हीरन्या ने यह कदम उठाया। शाम को जब माता पिता वापस आए तो उसे फंदे पर लटके देखा। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतिका के पिता का कहना है कि बेटी नीट की तैयारी कर रही थी। पढ़ाई में अच्छी थी। सहेलियों के साथ रहती थी। लास्ट समय बताया था कि उसके साथ मे पढ़ने वाली सहेली फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर ब्लैकमेल कर रही थी।

इसी से परेशान थी और रविवार शाम को जब घर आये तो बेटी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।

शनिवार को हीरन्या ने अपने पिता को बताया था कि वह कोचिंग से निकलने के बाद अपने दोस्तों के साथ सिगरेट पी रही थी। इसी दौरान कोचिंग में साथ पढ़ने वाले एक छात्र और छात्रा ने उसके फोटो ले लिए।

वे उन फोटो को लेकर उसे डराने लगे। वे उन फोटो को पापा-मम्मी को बताने की धमकी दे रहे थे। उसकी बात सुनकर पिता ने उसे थोड़ा डांटा और आगे से ऐसा नहीं करने के लिए समझाया। उन्होंने हीरन्या को माफ कर दिया था।

पिता ने बताया, उसे डर था कि दोस्त उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। इसी बात को लेकर वह डिप्रेशन में थी।

मृतक के पिता ने बताया की उनकी बेटी ब्लैकमेलिंग की वजह से परेशान थी और ये कदम उठा लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। विवेचना जारी है।