Badwani News: 40 गुम मोबाइल वापस असल मालिकों को मिले

पुलिस ने MP ही नहीं, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात से भी गुम मोबाइल हासिल किए

1241

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी. बीते वर्षों में गुम हुआ मोबाइल में से 40 मोबाइल सायबर सेल पुलिस ने असल मालिकों को वापस लौटाए, नासिक मध्य प्रदेश बल्कि तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात से भी मोबाइल प्राप्त कर असल मालिको तक पहुंचाएं

बड़वानी: पुलिस कंट्रोल रूम पर आज पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और सायबर पुलिस टीम ने बीते कुछ वर्षों से जिले से गुम हुए मोबाइल में से 40 मोबाइल आज असल मोबाइल धारकों को वापस किए।

 

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि साइबर टीम द्वारा निरंतर प्रयास कर मोबाइल अर्जित किए हैं जिसमें से कुछ मोबाइल मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र गुजरात और तेलंगाना राज्य से भी हासिल किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार जो मोबाइल प्राप्त किए हैं उनकी कीमत लगभग 4,44,500 रुपये आंकी गई है वही मोबाइल प्राप्त करने के बाद मोबाइल धारक काफी खुश नजर आए और पुलिस को धन्यवाद देते दिखाई दिए|