Badwani News: BJP के जिला कार्यालय में तोड़फोड़

668

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में तोड़फोड़ , बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में की गई तोड़फोड़,अज्ञात व्यक्तियो द्वारा की गई तोड़फोड़, कार्यालय में रखी कुर्सियां,सोफे और काँच तोड़ा गया, घटना के वक्त कार्यालय पर नही था कोई जवाबदार मौजूद

बड़वानी: जिला मुख्यालय स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आज शाम अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़फोड़ कर दी गई जिसमें जिला अध्यक्ष के चेम्बर में रखे सोफे,कुर्सियों सहित कांच तोड़ दिए गए। परिसर में अन्य जगह भी तोड़फोड़ की गई है।
तोड़फोड़ करने वाले कौन लोग थे और तोड़फोड़ क्यों की गई फिलहाल ज्ञात नही हो पाया है।

भाजपा कार्यालय मंत्री राजेन्द्र सोनी ने बताया के आज दिन भर से वे कार्यालय में थे लेकिन शाम को किसी कार्य से जब बाहर गए इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग कार्यालय आए और यंहा तोड़फोड़ कर दी। राजेन्द्र के अनुसार फिलहाल भाजपा कार्यालय में कार्यालय को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है जिसको लेकर वे कार्यालय में ही रहते है लेकिन शाम को बाहर जाने के बाद उन्हें सूचना मिली कि किसी अज्ञात के द्वारा कार्यालय में घुस कर तोड़फोड़ कर दी गई है जिसके बाद उन्होंने कार्यालय आकर यहा की स्थिति का जायजा लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सहित संगठन को सूचना दे दी है।
अब आगे इस मामले में जो भी कार्यवाही होना है, संगठन के मार्गदर्शन के अनुसार की जाएगी।