Badwani News: स्कूल वैन में लगी आग का मामला, वैन चालक सहित स्कूल संचालक पर हुई FIR

कलेक्टर के निर्देश पर हुई एफआईआर

1141

Badwani News: स्कूल वैन में लगी आग का मामला, वैन चालक सहित स्कूल संचालक पर हुई FIR

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: जुलवानिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमरी से बच्चों को मारुति वैन में बैठाकर ग्राम पिपरी स्थित हिमालय एकेडमी ले जाने के दौरान वैन में आग लगने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है कलेक्टर के निर्देश पर वैन चालक सहित स्कूल संचालक पर FIR दर्ज की गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस संबंध में की गई जांच में यह पाया गया कि वेन एलपीजी गैस से चल रही थी। जिसके बाद चालक के खिलाफ जहा एफआईआर दर्ज की वन्ही हिमालय एकेडमी स्कूल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सहित आरटीओ, तहसीलदार आदि मौजूद थे।

निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल का संचालन भी मानक स्तर पर नही किया जा रहा था। साथ ही अन्य एक वेन भी मिली जो भी एलपीजी गैस से चलाई जा रही थी। न वाहनों का फिटनेस थी, न ही दस्तावेज जिसको लेकर स्कूल का पंचनामा बनाया गया।

साथ ही स्कूल संचालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए है।

एसडीएम वीरसिंह चौहान ने बताया की घटना के दौरान एक दुकान संचालक ने वाहन में लगी आग देख कर वाहन रुकवाया और जैसे ही उसमें से बच्चों को उतार कर दूर किया उसके तत्काल बाद वाहन में ब्लास्ट हो गया था और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।