Badwani News: CM शिवराज कल पाटी के भगोरिया हाट पहुंचेंगे

1225

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 मार्च को बड़वानी जिले के पाटी के भगोरिया हाट में पहुंचेंगे। इसी सिलसिले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि पाटी पहुंचे। उन्होंने वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री का आदिवासी बहुल क्षेत्र में आना, यहां सुर्खियां बना हुआ है और अधिकारी और जनप्रतिनिधि बहुत अलर्ट हैं।

 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया जाने वाले भोंगर्या हाट में शामिल होंगे जिसको लेकर अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया।

आवली में हेलीपैड बनाया जा रहा है।

तैयारी को लेकर आज जिले के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि पाटी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वही सीएम के पाटी भोंगर्या हाट शामिल होने की सूचना मिलते ही जिले भर में यह बात सुर्खियों में है। इसी के साथ प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

विदित हो कि आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाता भोंगर्या हाट की पाटी क्षेत्र में काफी धूम रहती है। बड़ी संख्या में आदिवासी समाज जन यहां भोंगर्या हाट मनाने आते हैं।