बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी- एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने राजस्व एवं मायनिंग विभाग की टीमों का गठन करवाकर भामटा एवं घुघसी में गोई नदी के किनारे हो रहे रेत खनन पर प्रभावी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही के दौरान मौके से 7 टेक्टर-ट्राली एवं 3 डम्पर मय काली रेत के जप्त किये गये है।
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर प्रारंभ यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी। इसके तहत नर्मदा पट्टी एवं गोई नदी के किनारों पर हो रहे अवैध खनन पर विशेष ध्यान रखा जायेगा इस दौरान जो भी संसाधन अवैध गतिविधियों में संलग्न पाये जायेंगे, उन्हें तत्काल जप्त कर दोषियों पर कठौर कार्यवाही की जायेगी। वहीं जप्त संसाधन को राजसात करने का प्रस्ताव भी प्रेषित किया जायेगा।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, घनश्याम धनगर (एसडीएम)-