Badwani News: किसानों ने रोकी पोकलेन मशीन, आरोप लगाया बिना परमिशन रात के अंधेरे में कर रहे थे खेतों में खुदाई

1606

Badwani News: किसानों ने रोकी पोकलेन मशीन, आरोप लगाया बिना परमिशन रात के अंधेरे में कर रहे थे खेतों में खुदाई

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- ग्राम पिछोड़ी में किसानों ने रोकी पोकलेन मशीन आरोप लगाया बिना परमिशन रात के अंधेरे में कर रहे थे खेतों में खुदाई मेधा पाटकर ने कहा मन मर्जी से कर रहे हैं पाइप लाइन के लिए खुदाई

बड़वानी:;नर्मदा नदी(Narmada river)का पानी अन्यत्र ले जाने को लेकर राजकोट गुजरात की कंट्रक्शन कम्पनी राधे के इंजीनियर सुमित सिंह पर बगैर परमिशन बगैर ठहराव प्रस्ताव के खेतों में खुदाई का आरोप लगाते हुए ग्राम पिछोड़ी के किसानों ने पोकलेन को खड़ी कर ली है।

किसानों का कहना है कि उनकी जानकारी में लाए बगैर उनकी सहमति के बिना ठेकेदार पोकलेन मशीन से खेतों में पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई करवा रहा था।

मौके पर पहुँची नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर ने सरकार की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए इसे गलत बताया।

उन्होंने कहा कि सरकार योजनाएँ बना देती है लेकिन काम अपनी मर्जी से करती है। उन्होंने कहा कि अभी खेतों के माध्यम से पाइप लाइन बिछा कर नर्मदा का पानी अलग अलग जगहों पर ले जाया जा रहा है जिसमें न तो किसी को सूचना दी न अनुमति ली जो गलत है।

मेधा पाटकर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि एक दो दिन पूर्व ग्राम भामटा में किसान दिलीप चंदर सिंह पर इन लोगों द्वारा मशीन चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई है।

मेधा ने कहा कि जिस तरह से एनवीडीए व नर्मदा विकास प्राधिकरण काम कर रही है इनके एक्जिक्यूटिव इंजीनियर सहित ठेकेदार अपराधी साबित होंगे वही इस मामले में सम्बंधित ठेकेदार या विभागीय कोई भी जवाबदार मौके पर नहीं है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, धनराज अवासिया (खेत मालिक)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, रामसिंह अवासिया (खेत मालिक)-

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, मेधा पाटकर (नर्मदा बचाओ आंदोलन)-

Ratlam News: स्विमिंग पूल में नहाते समय 9 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

BHOPAL NEWS: राजधानी की पॉश कॉलोनी की घटना, पति पत्नी ने एक साथ जहर खाकर दी जान