Badwani News: नर्सिंग कॉलेज में फर्जीवाड़ा, एक ही छत के नीचे 20 संस्थाओं के नाम से दिया जा रहा एडमिशन

999

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

महामृत्युंजय नर्सिंग कॉलेज में चल रहा फर्जीवाड़ा, एक ही छत के नीचे 20 संस्थाओं के नाम से दे रहे है एडमिशन, स्कॉलरशिप के नाम से एडमिशन देने के बाद छात्राओं से मांगी फीस तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर किया हंगामा, कहा- करेंगे मामले की शिकायत, SDM बोले होगी जांच

Badwani: बड़वानी नर्सिंग कॉलेज की आड़ में किस तरह गोरखधंधा संचालित किया जा सकता है इसका उदाहरण आज जिला मुख्यालय स्थित महामृत्युंजय नर्सिंग कॉलेज में देखने को मिला जंहा प्रथम वर्ष के एडमिशन के लिये आई छात्राओं से प्रबंधन ने फीस की मांग कर दी। घबराई छात्राओं इसकी सूचना छात्र संगठन एबीवीपी को दी लेकिन जब संगठन के छात्र नेता कॉलेज में गये तो उन्हें अंदर नही आने दिया गया।

महिला प्राचार्या द्वारा अभद्रता करते हुवे उन्हें डराने का प्रयास किया गया लेकिन छात्रों ने हंगामा करते हुवे कॉलेज में प्रवेश कर लिया तो प्रबंधन ने फर्स्ट फ्लोर पर क्लास ले रही छात्राओं को ऊपर ही रोक लिया लेकिन एबीवीपी से जुड़े छात्र नेता अन्य छात्राओं के साथ उनके कमरे में गये तो पता चला अन्य छात्राओं से भी इस प्रकार राशि ली गई ओर बड़ी बात यंहा क्षमता से अधिक छात्राएं थी जिसकी संगठन के छात्र नेताओं के द्वारा जानकारी लेने पर पता चला के एक ही छत के नीचे 20 संस्थाओं के नाम से एडमिशन देकर इसी भवन में सभी को नर्सिंग करवाई जा रही है हालांकि हंगामा बढ़ता देख् डायरेक्ट एन के लोधा ने मौके पर आकर सभी को राशि वापस लौटाने का आश्वासन दिया।

 

एबीवीपी नेता शुभम पांडेय ने मीडिया को 10 संस्थाओं की लिस्ट सौपते हुवे दावा किया के यंहा संजीवनी नर्सिंग कॉलेज बड़वानी,पारिजात इंदौर,अक्षय इंदौर,गायत्री खरगोन,मधुबन बड़वानी, मनोरम खरगोन,ऑक्सफोर्ड इंदौर,ज्ञान खरगोन,महाराजा रतलाम औऱ महामृत्युंजय नर्सिंग कॉलेज बड़वानी के नाम से एडमिशन देकर एक ही छत के नीचे सभी संस्थाओं के छात्र छात्राओं को कोर्स करवाया जा रहा है। इतना ही नही एक ही रसीद पर नाम हटाकर अन्य को एडमिशन देने का गोरखधंधा यंहा चल रहा है हालांकि पूरे मामले में डायरेक्टर एन के लोधा खुद को पाक साफ बता रहे है जबकि एसडीएम ने मामला जानकारी में आने के बाद जांच कर कार्यवाही की बात कही है।