बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी. कोरोना काल के 2 वर्ष बीत जाने के बाद 10वीं और 12वीं के एग्जाम इस सत्र में हुए थे। आज रिजल्ट घोषित किया गया। कक्षा 12वीं में जहां 7456 से विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 4374 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 12वीं की परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी। जहाँ गर्ल्स परसेंटेज 60.86 प्रतिशत रहा वहीं बॉयज का 56.39 प्रतिशत रहा। यहाँ लड़कों की अपेक्षा 4% लड़कियां ज्यादा पास हुई। रिजल्ट आने के बाद निजी स्कूलों का परफॉर्मेंस हुआ बेहतर, सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन में आई गिरावट
बड़वानी: दसवीं बारहवीं कक्षाओं का रिजल्ट आ चुका है। जिले के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार प्रदेश की मेरिट में जिले को स्थान मिला है और नर्मदा कॉन्वेंट स्कूल का कक्षा बारहवीं के छात्र आशुतोष शर्मा ने जिले की मेरिट सूची में प्रथम स्थान बनाया है। छात्र के इस प्रदर्शन से उसके स्कूल और परिजनों में हर्ष की लहर है।
आशुतोष ने 500 अंक में से 463 अंक लेकर प्राप्त किए है। आशुतोष का परसेंटेज 92.6 रहा है। आशुतोष के पिताजी किसान हैं।
आशुतोष शर्मा कहते हैं कि वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है। एक ओर जहां प्राइवेट स्कूलों के पढ़ने वाले बच्चों का रिजल्ट अच्छा रहा वहीं सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के रिजल्ट में इस साल फिर से गिरावट देखने को मिली।
लगातार कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं निजी स्कूल के रिजल्ट में लगातार सुधार होते दिखाई दे रहा है।
अगर चारों संकाय में टॉपर की बात करें तो यहां भी लड़कियां लड़कों पर भारी रहीं।
नर्मदा कॉन्वेंट के आशुतोष शर्मा, कला संकाय में खुशी शर्मा कन्या स्कूल अंजड़, साइंस ग्रुप में साक्षी यादव नर्मदा कन्वेंट हाई स्कूल कसरावद बड़वानी, कृषि समूह में वैशाली गवर्नमेंट बॉयस हाई स्कूल नंबर 1 बड़वानी, फाइन आर्ट्स ग्रुप में पूजा गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल अंजड़ ने टॉप किया।
अगर बात दसवीं बोर्ड की करें तो कुल 11265 बच्चे परीक्षा रजिस्टर्ड थे और 61.23 प्रतिशत बच्चे पास हुए। यहां भी लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा बाजी मारी। जहां 65.8 प्रतिशत पास हुईं वहीं मात्र 57% लड़के पास हुए।
जिले में अगर टॉपर की बात करें तो सुजल मुलेवा 477 सीरवी इंटरनेशनल करही ने टॉप किया है, दूसरे स्थान पर दो स्टूडेंट रहे एक विनीता डावर 476 नंबर उत्कृष्ट स्कूल बड़वानी और दूसरा वेदांत मालवीय हरसुख दिगंबर जैन स्कूल से 476, वहीं तीसरा स्थान कृष्णा यादव 475 मार्क रेडियंट कान्वेंट राजपूर ने प्राप्त किया।