
Badwani News: शासकीय डॉक्टर ने सीपीआर देकर युवक की जान बचाई
बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर बुधवार को ड्यूटी पर जा रहे शासकीय डॉक्टर ने रास्ते में तकलीफ पा रहे एक युवक की सीपीआर देकर जान बचाई।
डॉक्टर किशोर मुकाती ने बताया कि वह बड़वानी से ड्यूटी करने तलवाड़ा बुजुर्ग स्थित शासकीय अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि बड़वानी के आरटीओ ऑफिस के पास एक महिला बच्चों के साथ खड़ी थी और मदद के लिए चिल्ला रही थी।
डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने कार से उतरकर युवक की जांच की और पाया कि पल्स का अभाव था, और युवक गैस्पिंग कर रहा था।
उन्होंने बताया कि वह हमेशा अपनी कार में अंबु बैग रखते हैं और उन्होंने एक व्यक्ति की मदद से उसे फिट कर हाइपर वेंटिलेट किया और सीपीआर दिया। करीब 3 मिनट के बाद उसका हार्ट जनरेट हो गया और एयर-वे क्लियर हो जाने के बाद उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से उसे जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि यदि उसे समय पर सीपीआर नहीं मिलता तो उसका जीवित रहना मुश्किल था।
उन्होंने बताया कि युवक का नाम 32 वर्षीय सुभाष आमरू है, जो धनोरा बसाहट का निवासी है। और वह अपने बच्चों और वाइफ के साथ दोपहिया वाहन से बड़वानी आया था।
हालांकि उन्होंने बताया कि वह जिला अस्पताल में नहीं गया और घर चले गया है। उन्होंने उसके परिचित से फोन लगा कर कहा है कि उसकी पूरी जांच कराई जाना चाहिए ।





