Badwani News: 8 वर्ष पूर्व फर्जी रूप से बेची गई ज़मीन के मामले में SDM ने दिए FIR के निर्देश

867
Land Mafia:

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट 

बड़वानी- थाना पाटी में महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा 2009 में पाटी निवासी बद्रीलाल पिता रामलाल मालवीय से 600 स्क्वेयर फिट ज़मीन खरीदी गई थी लेकिन बाद में उसे जानकारी मिली की बद्री ने 1000 स्क्वेयर फिट मालिकाना हक वाली उसकी भूमि अन्य 6 लोगों को भी बेच दी है| उसकी ज़मीन मात्र 1000 स्क्वेयर फिट है जबकि उसने 7 लोगों को करीब एक हजार 600 स्क्वेयर फिट ज़मीन बेच दी है जो उसके पास है ही नहीं जिसको लेकर 6 माह पूर्व उसके द्वारा बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर को शिकायत दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग की.

जिसकी जांच कर जांच में सत्यता पाए जाने पर आज SDM ने बद्रीलाल को फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में दोषी पाते हुए थाना पाटी में उसके खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश जारी किए है.

WhatsApp Image 2022 06 28 at 6.03.38 PM

WhatsApp Image 2022 06 28 at 6.03.39 PM

WhatsApp Image 2022 06 28 at 6.03.40 PM

WhatsApp Image 2022 06 28 at 6.03.40 PM 1

एसडीएम बड़वानी ने बताया कि बद्रीलाल के द्वारा फर्जी तरीके से लोगों को जमीन बेची जाकर उन्हें गुमराह किया जिसको लेकर उसके खिलाफ़ थाना पाटी में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं|

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, घनश्याम धनगर (एसडीएम)-