Badwani News: दुर्घटना में जेल प्रहरी की मौत, 4 घायल, उपचार जारी

997

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी दुर्घटना में बड़वानी जेल प्रहरी की मौत, धार जिले के डही के ग्राम बोड़गांव के पास इको वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार जेल प्रहरियों का बड़वानी जिला अस्पताल में उपचार जारी

बड़वानी: धार जिले के डही थाना अंतर्गत कल रात ग्राम बोड़गांव के पास इको वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें बड़वानी जेल के एक जेल प्रहरी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार अन्य प्रहरी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बड़वानी जिला अस्पताल लाया गया जहाँ घायलों का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार सभी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे और लौटते समय वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची थी और घायलों को बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार बड़वानी जेल के प्रहरी गंगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल जेल प्रहरीयों को उपचार के लिए बड़वानी रेफर किया गया फिलहाल डही थाना पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, शिवकुमार चौहान (घायल जेल प्रहरी)-