Badwani News: प्रेम विवाह को लेकर चाकूबाजी- एक की मौत, जिला अस्पताल में जमकर हंगामा

परिजनों ने पुलिस पर लगाये रिपोर्ट नहीं लिखने और रुपये मांगने के आरोप

2266

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: जिला अस्पताल में शुक्रवार रात 9 बजे जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कोतवाली पुलिस सहित एसडीओपी को मोर्चा संभालना पड़ा। दरअसल शहर के रैदास मार्ग पर युवक युवती के मामले को लेकर एक ही समाज के दो परिवारों में जमकर संघर्ष हुआ।

इस दौरान हाथापाई के साथ चाकूबाजी की घटना हुई। इसमे एक युवक की मौत हो गई वहीं उसका चचेरा भाई बुरी तरह घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

मृतक के भाई ने बताया कि राजपुर निवासी उसके चचेरे भाई ने समाज के ही एक परिवार की लड़की से दो दिन पूर्व प्रेम विवाह किया था। इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने उसके भाई और माता के साथ जमकर मारपीट की वहीं इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया इसमे उसके सगे भाई की मौत हो गई वहीं चचेरा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया। वही रात के 11 बजे तक भी परिजन शव को लेकर पीएम रूम के बाहर ही खड़े रहे। परिजन मांग कर रहे है कि हत्यारों को तत्काल पकड़कर थाने लाया जाए