Badwani News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच ग्राम बजट्टा में ग्रामीणों द्वारा निर्विरोध चुनी गई स्थानीय सरकार

16 महिला पंचों सहित महिला सरपंच को चुना गया महिला सरपंच बोली- सब मिलकर करेंगे गांव का विकास

1503

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर गुल शुरू होने को है, दोनों दलों के लोग अपनी अपनी जीत की जुगत में लग गए हैं।

ऐसे में जिले की ठीकरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बजट्टा के ग्रामीणों ने एक इतिहास रच दिया है। यहां 16 महिला पंचों सहित महिला सरपंच चुनी गई है जिन्हें ग्रामीणों ने आपसी सहमति से बगैर किसी दल के सिंबॉल से चुनाव लड़ने की बजाय निर्विरोध पूरी बॉडी को चुनकर एक इतिहास रच दिया है।

ग्रामीण कहते हैं कि गांव में भाजपा-कॉंग्रेस दोनों दलों के लोग रहते हैं लेकिन राजनीतिक पचड़े में पड़ने की बजाय उन्होंने गांव के विकास को प्राथमिकता दी|

इस कारण ग्रामीणों ने फैसला लिया कि इस बार ग्राम में सिर्फ विकास होगा, विकास की बात होगी इसलिए कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल के सिंबॉल से चुनाव नहीं लड़ेगा और सभी ने मिलकर 16 महिला पंचों सहित तारु बाई को महिला सरपंच निर्विरोध चुन लिया। जिनका ग्रामीणों द्वारा हार माला पहनाकर स्वागत भी कर दिया गया है।

 

महिलाओं की इस निर्विरोध सरकार को भाजपा जिला अध्यक्ष ने एक अच्छी पहल मानते हुए सभी को बधाई शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आह्वान किया था कि लोग खुद सरकार चुनें और अगर महिलाओं की सरकार बनती है तो उन्हें अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

वहीं कलेक्टर ने भी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जिले में 3 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने निर्विरोध बॉडी चुनी है जिसमें बड़वानी जनपद की ग्राम पंचायत बजट्टा खुर्द है और ठीकरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलवा डेब में भी निर्विरोध गांव की सरकार चुनी गई है जबकि ठीकरी जनपद की ही ग्राम पंचायत बजट्टा ऐसी ग्राम पंचायत है जहां पंच सरपंच सभी महिलाएं हैं| उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा जो भी निर्धारित राशि है, इन ग्राम पंचायतों को दी जाएगी।