बड़वानी – (पाटी) महाराष्ट्र में फंसे 100 से अधिक मजदूर व उनके बच्चों को सुरक्षित पहुचाया गया, उनके घर पुलिस द्वारा सामाजिक संस्था की मदद से अब तक 250 से अधिक मजदूर व उनके बच्चों को सुरक्षित पहुंचाया गया है.
बड़वानी- पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी के मजदूर जो महाराष्ट्र के सतारा में मजदूरी करने गए थे। इस संबंध में पुलिस को शिकायत मिली कि महाराष्ट्र के सतारा में गए मजदूरों को ना सही मजदूरी मिल रही है ना खाने पीने की कोई व्यवस्था है। उन्हें बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कराया जा रहा है। जिस पर पाटी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सातारा के पुलिस अधीक्षक व भूंइज के थाना प्रभारी कामले से फंसे हुये मजदूरो की घर वापसी के संबध मे चर्चा की गई जिसके फलस्वरूप सतारा जिले के भुइंज के थाना प्रभारी द्वारा सभी मजूदरो को एकत्रित कर बड़वानी जिले तक सुरक्षित वापस भेजने के प्रयास किए गए।
एक निजी सामाजिक संस्था द्वारा बस के माध्यम से 600 से 700 किलोमीटर दूर पाटी तक मजदूरों को सुरक्षित लाया गया व मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया