
Badwani News: सजवानी में दस्त से 80 से अधिक प्रभावित- रैपिड रिस्पांस टीम पहुंची
बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सजवानी ग्राम में तीन दिनों में 80 से अधिक लोगों के दस्त से प्रभावित होने के चलते बुधवार को रैपिड रिस्पांस टीम ने वहां पहुंचकर घर-घर जाकर सर्वे किया।
बड़वानी की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेखा जमरे ने बताया कि उनके नेतृत्व में 14 सदस्यीय जिला और ब्लॉक स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम ने सजवानी ग्राम का दौरा किया। वहां उन्होंने 208 घरों में भ्रमण कर आवश्यक चिकित्सकीय इलाज भी किया ।उन्होंने बताया कि आज 42 नए मैरिज पाए गए। इसके पूर्व विगत दो दिनों में 27 और 12 मरीज पाए गए थे।
उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से प्रभावित दो मरीज बड़वानी के दो निजी चिकित्सालयों में भर्ती थे, अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र से पानी के सैंपल लेकर जांच हेतु इंदौर भेज रहे हैं ,और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
उन्होंने बताया कि यह घटना फूड प्वाइजनिंग की बजाय प्रथम दृष्टिया खराब पानी के सेवन के चलते होना प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर में क्लोरीन की गोलियां भी बांटी गई है।
बड़वानी के एसडीएम भूपेंद्र रावत ने बताया कि पंचायत द्वारा नल जल योजना के तहत खराब पानी की सप्लाई के साथ-साथ दीपावली की बासी मिठाई भी घटना का कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी प्रभावित ठीक हैं।





