Badwani News: सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने ग्राम सिपाई दवाली में लगाई ओटला-खोटला चौपाल

सुनी ग्रामीणों की समस्या, कराए तत्काल निराकरण

1220

बड़वानी; राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने मंगलवार को बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिपाईदवाली में संसदीय संकुल विकास परियोजना की प्रतिमाह होने वाली पांचवीं ओटला-खाटला चैपाल बैठक में सम्मिलित हुए । जिसमें आसपास के 25 गांवों के चयनित 5-5 ग्रामीणजन उपस्थित हुए ओटला-खाटला बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने इस दौरान ग्रामीणों की गांव की विद्युत विभाग सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं को सुना एवं मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री ने ग्रामवासियों की समस्याओं का उचित निराकरण कराया।

इस दौरान राज्यसभा सांसद सोलंकी ने बैठक में उपस्थित ग्रामीण भाइयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को बताया कि अगली ओटला खाटला चैपाल ग्राम होलगांव में 27 मार्च को आयोजित की जाएगी जिसमें पंचायत विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में निराकरण करवाया जायेगा

डॉ सुमेरसिंह सोलंकी (राज्यसभा सांसद)