पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन पर किया कटाक्ष, आवश्यकता पड़े तो वे भी इस एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर सकते है
बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी-जिला अस्पताल में आज से अत्याधुनिक एम्बुलेंस का होगा संचालन, राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने आज अपने जन्मदिन पर सांसद निधि से किया शुभारंभ, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन पर किया कटाक्ष, आवश्यकता पड़े तो वे भी इस एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर सकते है, बाला बच्चन पर किए जमकर हमले
बड़वानी: मध्यप्रदेश के बड़वानी में आज राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने जिले को अत्याधुनिक एंबुलेंस की सौगात दी।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व गृहमंत्री व राजपुर से कांग्रेस विधायक बाला बच्चन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन को भी अगर आवश्यकता पड़े तो वे भी इस एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर सकते है।
बता दें की पूर्व में बाला बच्चन ने सांसद निधि को लेकर राज्यसभा सांसद पर कटाक्ष किया था कि निधि है नही घोषणाएं कर देते है? जिसको लेकर आज जिला अस्पताल में एम्बुलेंस देने के बाद राज्यसभा सांसद ने बाला बच्चन पर पलटवार किया।
– डॉ सुमेरसिंह सोलंकी (राज्यसभा सांसद) ok
इतना ही नहीं उन्होंने बाला बच्चन की विधानसभा राजपुर के लोगों को लेकर भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी भाई बहन बीमार हो जाए तो वह कॉल कर ले उनके लिए वहां पर भी सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हम विपक्ष के लोगों को भी सेवाएं प्रदान करते हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कांग्रेस झूठ बोलती है। लोंगो को भ्रमित करने का काम करती है।
हमारे जिले के जो पूर्व गृहमंत्री है वो 5 साल तक स्वास्थ्य मंत्री रहे थे उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने इस प्रकार की सुविधाएं उस समय क्यों नहीं दी? बड़वानी जिले को एंबुलेंस पर्याप्त देना थी। अस्पतालों में ऑक्सीजन देना था। क्यू नही दे पाए?
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी जो करती है, वह कहती है। उन्होंने दावा किया कि देश प्रदेश में विकास के नए आयाम खड़े हो रहे हैं और अब हम किसी भी प्रकार की बीमारी से निपटने के लिए तैयार हैं