Badwani News: NBA का धरना, PM मोदी पर आरोप, कहा- देश के किसानों के साथ मोदी ने किया है विश्वासघात

751

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की वादा खिलाफी को लेकर एक दिवसीय धरना शहर के झंडा चौक पर दिया।

एनबीए नेत्री मेधा पाटकर ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर किसानों से विश्वासघात का आरोप लगाया। मेधा पाटकर ने कहा कि दिसम्बर में किसान आंदोलन समाप्त करवाने के लिये उन्होंने आश्वस्त किया था। एमएसपी पर कानून लेकिन आज तक कमेटी नही बनाई।

उन्होंने शहीद हुए किसानो के लिए न कुछ किया न ही प्रकरण वापसी हुए है।

मोदी ने जितने भी वादे किए एक भी पूरा नहीं किया।

मेधा पाटकर ने कहा कि सरकार बिजली के बिल बढ़ाने की तैयारी में है जिससे किसान आत्महत्या के लिए मज़बूर होगा।

मेधा ने कहा कि किसान को उसकी फसल का सही दाम नही मिल रहा। किसान आज बर्बादी की कगार पर है जबकि उद्योगपतियों को मुनाफा हो रहा है।

मेधा ने कहा कि हमने निमाड़ की प्रमुख फसलों का मूल्य आंका है और अब उन सभी फसलों के मूल्य को लेकर आंदोलन किया जाएगा और आंके गए मूल्य निर्धारित न होने तक लड़ेंगे।

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, मेधा पाटकर (नर्मदा बचाओ आंदोलन)-