Badwani News: नहर के घटिया निर्माण को लेकर किसानों में आक्रोश

हर जगह शिकायत की- लेकिन किसी जवाबदार के पास नहर निर्माण देखने का समय नही

1020

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: इंदिरा सागर नहर परियोजना की नहर का निर्माण कार्य इन दिनों किया जा रहा है जिसको लेकर कई बार किसान शिकायत कर आरोप लगा चुके हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं।

अब जिला मुख्यालय से लगे नानी बड़वानी के किसान भी नहर निर्माण को लेकर संतुष्ट नजर नहीं आ रहे।

किसानों का आरोप है नहर दिशा हीन बनाई जा रही जिसको लेकर कोई स्पष्ट न नक्शा दिखाया गया न किसी को जानकारी दी गई। जहाँ जहाँ नहर पहुँचाना है वहाँ उसे मोड़ा जा रहा है।

साथ ही गुणवत्ता को लेकर भी किसान बार बार आरोप लगाकर उसकी जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 

किसानों का आरोप है कि नहर देखी जाए तो घटिया स्तर की बनाई जा रही है, जिसमें न मजबूती नजर आती है न गुणवत्ता।

इंदिरा सागर नहर परियोजना के जवाबदारों से बात की तो वे खुद का बाहर होना बता रहे हैं।

बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने इस मामले में जांच की बात कही है। इस पूरे मामले को लेकर इसकी जांच करवाई जाएगी और सत्यता पाई जाने पर कार्यवाही भी की जाएगी।