Badwani News: पंचायत की कांग्रेस चुनाव प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ पहुंची बड़वानी

कहा- महंगाई,बेरोजगारी, आदिवासियों की हत्या और महिला अत्याचार के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव

777
Badwani News

Badwani News: पंचायत की कांग्रेस चुनाव प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ पहुंची बड़वानी

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: पंचायत और नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लगते ही अब जिले की राजनीति पूरी तरह चुनावी मोड़ पर नजर आ रही है।

इसी के मद्देनजर आज कांग्रेस की चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो जिला मुख्यालय बड़वानी पहुंची जहां कांग्रेस पार्टी के तीनों विधायक, जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में आगामी चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की।

image 1200x675 604878157b5fd

मीडिया से बात करते हुए चुनाव प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ ने साफ कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, आदिवासियों की जगह जगह की गई हत्या और महिला अपराध चुनावी मुद्दे रहेंगे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के वंशवाद पर दिए गए बयान पर कहा कि भाजपा में कई नेता ऐसे हैं जिनके बेटे, पत्नियां, मंत्री,सांसद, विधायक है।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा बयानों को लेकर उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान के पक्ष में खड़ी नजर आई और कहा कि उनके द्वारा दिए गए बयान को आप गहराई से देखे तो उनमें कई बात छुपी रहती है|

 

 

पंचायत चुनाव में आरक्षण का मज़ाक, जिस गांव में आदिवासी परिवार नहीं, वहां की सरपंची आदिवासी महिला के लिये आरक्षित