Badwani News: जिला अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में आग से अफरा तफरी

221

Badwani News: जिला अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में आग से अफरा तफरी

 

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी स्थित जिला अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के चलते अफरा तफरी का माहौल हो गया।

जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉक्टर अनीता सिंगारे ने बताया कि गुरुवार दोपहर अचानक डायलिसिस कक्ष में आग लग गयी। उन्होंने बताया कि तत्काल स्टाफ ने डायलिसिस करवा रहे मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि तत्काल फायर टेंडर को सूचना दी गई और उस की विद्युत सप्लाई रोक कर अस्पताल में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया गया।

IMG 20251107 WA0025

उन्होंने बताया कि दरअसल डायलिसिस कक्ष की फॉल सीलिंग में शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि फायर टेंडर कर्मचारियों के आने के पूर्व आग पर काबू पा लिया गया था।

उन्होंने बताया कि डायलिसिस कक्ष के डॉक्यूमेंट बाहर निकाल लिए गए थे साथ ही आग पर काबू पा लिए जाने के चलते मशीन भी सुरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के विद्युत सुरक्षा अधिकारी की सालाना निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर विद्युत यांत्रिकी विभाग से एस्टीमेट बनवाकर स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया है।