Badwani News: नर्मदा पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा धंसा

42

Badwani News: नर्मदा पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा धंसा

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी के समीप खंडवा–वडोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छोटी कसरावद स्थित नर्मदा पुल के समीप सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया।

मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) के महाप्रबंधक कमलेश गोले ने बताया कि सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क पर बना गड्ढा करीब 11 फीट चौड़ा और 8 फीट गहरा है। जांच में सामने आया कि नगर पालिका की मुख्य पाइपलाइन, जो नर्मदा नदी से बड़वानी शहर को जलापूर्ति करती है, राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे से गुजरती है। पाइपलाइन में आई दरार के कारण लंबे समय से पानी का रिसाव होता रहा, जिससे मिट्टी धीरे-धीरे कटती चली गई और अंततः सड़क धंस गई।

IMG 20260126 WA0004

उन्होंने बताया कि यह मार्ग प्रतिदिन हैवी ट्रैफिक वाला है और बड़वानी जिले को धार होते हुए गुजरात से जोड़ता है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल रिसाव की गहराई और प्रभाव पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, क्योंकि अधिक गहराई तक पानी जाने से आगे भी धंसाव की आशंका बनी रहती है। मरम्मत कार्य के तहत परत-दर-परत मुरम भरकर अच्छी तरह से कम्पैक्शन किया जा रहा है और पूरी तरह संतोषजनक मरम्मत में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है।

वहीं, बड़वानी एसडीएम भूपेंद्र रावत ने बताया कि नर्मदा से जलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन में लीकेज की पुष्टि होते ही उसे तत्काल वेल्डिंग कर दुरुस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सड़क पर बेरिकेडिंग कर दी गई है और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है और किसी वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता नहीं पड़ी है। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि घटना के समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।