
Badwani News: नाबालिग से छेड़छाड़ को लेकर तनाव के बाद शांति लेकिन एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया में नाबालिग से छेड़छाड़ को लेकर तनाव के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इस बीच पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जुलवानिया के थाना प्रभारी रामकुमार पाटिल ने बताया कि चॉकलेट देने के बहाने छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने पैसे से कसाई जुनैद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक चाकू भी जब्त किया गया है ।आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने मोहल्ले में ही रहने वाली 17 वर्षीय आरोपी को डेरी मिल्क चॉकलेट देने के बहाने बुलाया और अश्लील हरकत की। आरोपी के द्वारा पकड़ लिए जाने के बाद पीड़िता के शोर मचाए जाने के चलते माता-पिता और मोहल्ले के अन्य लोग वहां पहुंच गए।

उन्होंने बताया इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने घटना का विरोध करते हुए थाने का घेराव किया और कल देर रात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 व 78 और पोक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी धीरज बब्बर और एसडीओपी आयुष अलावा भी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।

उन्होंने बताया कि संगठनों ने मोहल्ले से मटन शॉप हटाए जाने की मांग भी की , इस पर आज एसडीएम राजपुर को पत्र लिखा गया । इसके बाद कुछ दुकानों को सील किया गया ।
उन्होंने बताया कि कस्बे में पूरी तरह शांति है लेकिन एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रखा गया है।




