Badwani News: पानसेमल में हुई चोरी के मामले में नाबालिग सहित 2 अन्य आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात जप्त

919

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: पानसेमल में बड़पुरा में 22 मई की रात अज्ञात बदमाशों ने रोशनदान की खिड़की से घर में दाखिल हो 40 हजार नगदी सहित सोने की दो अंगूठी मूल्य 75 हजार व चांदी सोने के छोटे छोटे गहने कुल मश्रुका करीब ढाई लाख पर हाथ साफ कर दिया था|

जिस पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र लगाकर संदिग्धों को 24 घंटे में हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी युवराज व सोनू सहित एक नाबालिग ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया|

जिस पर पुलिस ने उनसे नगदी सहित चोरी गए सोने चांदी के आभूषण मूल्य करीब ढाई लाख जप्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त मामले में तीनों से अभी पूछताछ की जा रही है। इनकी जिन जिन से लिंक नजर आएगी उन सभी के खिलाफ़ भी कार्यवाही की जाएगी।