Badwani News: चोरी व नकबजनी के 3 मामलों में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार,लाखों की मश्रुका जप्त

771

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: चोरी व नकबजनी के मामले में राजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पिछले वर्ष जुलाई सितंबर अक्टूबर में हुई 3 चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लाखों का मश्रुका का किया जप्त

बड़वानी: पिछले वर्ष 2021 में राजपूर नगर में हुई चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता।

पुलिस द्वारा जुलाई, सितंबर, अक्टूबर में एसबीआई कर्मचारी नितिन पवार, भाकसुर निवासी मन्नालाल चौहान व राजपुर के किराना व्यवसाई मुजफ्फर बाबू फैंसी के यहां हुई चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजपुर निवासी अल्ताफ पिता शाकिर खान को हिरासत में लिया और हिकमत अमली से पूछताछ की गई पहले तो अल्फात द्वारा पुलिस को गुमराह किया गया अंतः अल्ताफ द्वारा इन तीनों जगह पर चोरी करना कुबूल किया।

आरोपी अल्ताफ के पास से 4 जोड़ी पाइजब, 1 केटीएम बाइक व ₹20000 नगद जप्त हुई कुल मश्रुका 2,30,000 का जप्त किया गया है।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है संभवत और भी चोरी के मामले में खुलासा होने की संभावना है|

 देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, राजेश यादव (थाना प्रभारी)-

 

https://www.youtube.com/watch?v=TacbUt7mZgY