Badwani News: महर्षि उत्तम स्वामी की समर्पण यात्रा 19 फरवरी को जिले में करेगी प्रवेश

राजघाट में होंगे कई आयोजन, बड़ी संख्या में पहुचेंगे श्रद्धालु, तैयारियां शुरू

1018

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

Badwani: बड़वानी क्षेत्र की जीवनदायिनी माँ नर्मदा के तट पर आने वाले समर्पण यात्रा को लेकर रामदास बाबा के सानिध्य में तैयारियां जोरों से चल रही है। पूरे घाट पर पांडाल लगाए जा रहे है।

साथ ही दत्त मन्दिर सहित पूरे रोहिणी तीर्थ राजघाट में लाइटिंग लगाई जा रही है। महर्षि उत्तम स्वामी जी की समर्पण पदयात्रा 19 फरवरी को बड़वानी जिले के ब्राह्मणगाँव में पहुंचेगी।

20 फरवरी को नर्मदा तट के विभिन्न गांवों से होकर रात्रि को बड़वानी शहर के समीप राजघाट स्थित रोहिणी तीर्थ पर यात्रा का प्रवेश होगा।

मुख्य आयोजन कर्ता रामदास त्यागी बाबा ने बताया कि 21 फरवरी की सुबह बैंडबाजे के साथ चुनरी यात्रा निकलेगी। मां नर्मदा की महा आरती की जाएगी और विशेष कार्यक्रम होंगे।

22 फरवरी को राजघाट से स्वामी जी की यात्रा सिद्धक्षेत्र बावनगजा की ओर रवाना होगी जहाँ भोजन प्रसादी की तमाम व्यवस्था भी की गई है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, रामदास त्यागी बाबा (आयोजनकर्ता)-