Badwani News: गांव के खेत में सिर कटी महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी

505

Badwani News: गांव के खेत में सिर कटी महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- जुलवानिया के ठान गांव के खेत में सिर कटी महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची , अज्ञात महिला का बताया जा रहा शव,अभी तक नही हो पाई शिनाख्त

बड़वानी- जुलवानिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ठान गांव के एक खेत में सिर कटी लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर जुलवानिया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत थान के सरपंच सुरेश के खेत में आज सुबह उनके भाई ने प्लास्टिक की पॉलीथिन में लिपटा सिर कटा हुआ शव देखा जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने भाई सरपंच को दी उसके बाद सरपंच के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई शव किसी महिला का है लेकिन फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है। खेत में शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ खेत में जुट गई है। लोगों के द्वारा कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। फिलहाल पुलिस के द्वारा मौका मुआयना कर शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।