Badwani News; बकरी चराने गए युवक पर भालू ने किया हमला, लहूलुहान होने के बाद भी युवक ने नहीं हारी हिम्मत, जानिए फिर क्या हुआ

बकरी चराने गए युवक पर भालू ने किया हमला लहूलुहान होने के बाद भी युवक ने नहीं हारी हिम्मत भालू से लड़ता रहा जैसे तैसे टहनियों पर लटक कर बचाई अपनी जान

1130

 

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

Badwani: वनपरिक्षेत्र बोकराटा के ग्राम पंचायत पिपरकुण्ड के वन गांव में बकरियां चराने जंगल में गए युवक इकला पिता गटा (30) पर झाड़ियों में छिपे मादा भालू ने हमला कर दिया। युवक जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ने लगा लेकिन भालू ने पेर पकड़ लिया और पैर का मांस नोंच लिया। इस दौरान युवक ने पेड़ की टहनियों से वार कर भालू से अपनी जान बचाई।

घायल युवक ने बताया कि मादा और नर भालू अपने दो बच्चों के साथ झाड़ियों में बैठे थे जो कि अचानक हमला करने के लिए मेरे पीछे आने लगे और हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से जान बचाई।

युवक को सबसे पहले पाटी सरकारी अस्पताल लाया गया वहां से उसे बड़वानी रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल युवक का बड़वानी अस्पताल में उपचार जारी है। युवक की बहादुरी की चर्चा क्षेत्र में चारों ओर है।