Badwani News: महिला के सिर से मंत्री द्वारा रुपट्टा सरकाने का मामला: दुखी आदिवासी दंपत्ति ने कहा – मंत्रीजी हमारे पिता के समान

1742

Badwani News: महिला के सिर से मंत्री द्वारा रुपट्टा सरकाने का मामला

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- मंत्री प्रेमसिंह पटेल(Minister Prem Singh Patel)के द्वारा फोटो के लिए महिला का सिर से रुपट्टा सरकाने का मामला, मंत्री सहित महिला व उसके पति ने लगाया व्यक्ति विशेष पर बदनाम करने का आरोप, महिला और उसके पति ने कहा मंत्री जी हमारे पिता के समान

बड़वानी: जिले के सजवानी में प्रदेश शासन की योजना के तहत मूंग वितरण के कार्यक्रम के दौरान एक सामान्य घटनाक्रम को विवादित स्वरूप दिए जाने के मामले से दुःखी आदिवासी दंपत्ति ने कहा है कि मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Minister Prem Singh Patel)उनके पिता समान हैं और इसे गलत स्वरूप में प्रचारित कर दिया गया है।

सजवानी की काली बाई ने बताया कि मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कार्यक्रम के दौरान मेरी पुत्री को मूंग का थैला दिया था। मैं भी बच्ची के पास में खड़ी थी इसलिये मंत्री जी ने बच्ची के साथ मुझे भी फोटो खिंचवाने के लिए कहा।

मेरा चेहरा नहीं दिख रहा था तो हल्का सा कपड़ा व्यवस्थित कर दिया और अच्छे माहौल में फोटो खींच ली लेकिन इस बात पर अफवाह फैला दी गई और इसे बुरे स्वरूप में प्रचारित कर दिया गया।

महिला ने कहा कि मंत्री जी हमारे पिता समान हैं और उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा है।

महिला के पति सुनील ने कहा कि पिता तुल्य प्रेम सिंह पटेल जी लगातार हमारे क्षेत्र में आते हैं और बहुत ही अच्छे से व्यवहार करते हैं। कतिपय शरारती तत्वों ने एक छोटी, सहज और सामान्य बात को विवादित बनाने का प्रयास किया, जो कि गलत है।

आमतौर पर सरल और विनम्र प्रिय प्रेम सिंह पटेल (Minister Prem Singh Patel )इस मामले को लेकर बोले कि मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश में कुपोषण दूर करने के लिए मूंग प्रदान करने की योजना लागू की थी और इसके तहत सजवानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

इस दौरान समस्त अधिकारी, जनप्रतिनिधि, बच्चे और उनके अभिभावक वहां पर मौजूद थे। एक छोटी बच्ची उसकी मां के साथ खड़ी थी। वजनदार थैली थी, इसलिए इसे देने के लिए उसकी मां को भी पास में बुलाकर फोटो खींचने का बोला गया।

बच्चे की मां भी मेरी बेटी जैसी है और मैंने परिवार के साथ फोटो खिंचाई और उसे सामान्य तरीके से व्यवस्थित कर सामने देखने के लिए कहा इसमें मर्यादा का पूरा ध्यान रखा गया।

उन्होंने कहा कि बड़वानी गौरव दिवस के पहले दिन भी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक व अन्य जनप्रतिनिधि आनंद पूर्वक नाचे थे चूंकि पिछले वर्ष मेरा बाई पास हुआ है, इसलिए मैं खड़ा था।

कुछ लोगों ने भारतीय परंपरा के मुताबिक कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के सिर पर से पैसे न्यौछावर कर गरीब और बाजा बजाने वालों को प्रदान किए थे लेकिन इस दौरान ‘मंत्री जी ने पैसा लुटाया’ इस तरह की तथ्यहीन और भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की गई थी।

उन्होंने कहा कि यदि मेरा व्यवहार ठीक नहीं होता तो जनता मुझे 1993 से लगातार विधायक नहीं चुनती।

जो इस तरह का कृत्य कर रहे हैं वह लालची व शरारती प्रवृत्ति के हैं। मंत्री ने कहा कि हालांकि भ्रम फैलाने वाले लोगों ने उनसे लिखित में माफी मांग ली है।

MP News: मंत्रियों की परफारमेंस रिपोर्ट लेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, कामकाज को लेकर मंत्रियों की क्लास लगेगी