बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी जिला अस्पताल के स्टाफ पर लगा बड़ी लापरवाही का आरोप, बाग से प्रसव के लिए लाई महिला को जननी एक्सप्रेस में ही होने लगा प्रसव परिजनों का कहना है – मदद की गुहार लगाने के बाद में भी नहीं आया जिला अस्पताल का स्टाफ, सीएमएचओ बोली करेंगे जांच
बड़वानी: धार जिले के बाग के रहने वाली प्रसूता श्याम कोर को एंबुलेंस के माध्यम से प्रसव के लिए आज जिला अस्पताल लाया गया था। इसी दौरान रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और जिला अस्पताल परिसर में महिला को प्रसव होने लगा जिसके बाद महिला के साथ आए उसके परिजन अस्पताल स्टाफ से सहयोग मांगने लगे लेकिन उनका आरोप है कि कोई भी हमारी मदद के लिए नहीं आया। वही महिला इस दौरान तड़पती रही फिर कुछ समय बाद महिला को एंबुलेंस से निकालकर अस्पताल में लाया गया। महिला को डिलीवरी संपन्न हो गई और अभी जच्चा बच्चा का उपचार चल रहा है।
इस मामले पर सीएमएचओ अनीता सिंगारे का कहना है कि मामले मेरे संज्ञान में आया है। सिविल सर्जन से मामले की जानकारी लेकर इसमें जांच की जाएगी और अगर कोई भी दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, रामकौर (परिजन)-
देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, अनिता सिंगारे (सीएमएचओ)-