Badwani News: गांव का नाम अब जमीन दान करने वाले रूप सिंह के नाम पर रूप नगर

डबल एमए होकर अच्छा एथलेटिक है रूप सिंह

1597

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा पहुँचे हगारिया फलियां, जरूरतमंदों को बाटे कंबल, हगारिया फलिया अब बनेगा रूपनगर, यहां के रहवासियों को मिलेगा प्रधानमंत्री योजना का लाभ और फलिए का नाम होगा जमीन दान करने वाले रूप सिंह पटेल के नाम पर रूपनगर

बड़वानी: शहर से दूर अलग-थलग बसा, अपने नाम को सार्थक करता हगरिया फलिया अब रूपनगर के रूप में स्थापित होगा। और यह होगा यहां के रहने वाले रूप सिंह पटेल की उदारता के कारण, जिन्होंने अपनी जमीन को इस नगर के रहवासियों को पट्टा देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने की सहमति दी है।

इस फलिया में निशुल्क कंबल वितरण करने पहुंचे कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने रूपसिंह की सहमति पर मौके पर ही उपस्थित एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर को अविलंब कार्यवाही पूर्ण कराते हुए इस फलिया के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए हैं।

 

गर्मी के लिए मशहूर बड़वानी जिले में पड रही रिकॉर्ड तोड़ ठंड के मद्देनजर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, हगरिया फलिया में बनी कच्ची झोपड़ी वालों को निशुल्क कंबल वितरित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इस फलिया के लगभग 60 से अधिक रहवासियों को जहां कंबल वितरित किए वही मौके पर ही उनकी समस्या भी सुनी।

 

इस दौरान ग्राम की वयोवृद्ध महिलाओं द्वारा यह बताने पर कि अच्छा हुआ उन्होंने कंबल वितरित कर दिया अन्यथा ठंड के मारे उनकी हालत खराब हो रही थी । क्योंकि बिना द्वार की कच्ची झोपड़ियों में ठंड बेरोकटोक प्रवेश कर रही थी।
इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से ही पूछा कि जिस जगह वह टेकरी पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं यह जमीन किसकी है।

इस पर कुछ लोगों ने इसे शासकीय टेकरी बताया, तो कुछ लोगों ने इसे रूप सिंह पटेल की जमीन बताया। मौके पर उपस्थित रूप सिंह एवं उसके पुत्र ने भी इस जमीन की पावती अपने नाम से होना बताया । इस पर कलेक्टर ने रूप शिव पटेल से चर्चा करने पर पाया कि वह डबल एमए होकर अच्छा एथलेटिक था। और टेकरी पर जो लोग बसे हैं उसमें से अधिकांश उसके नाती-रिश्तेदार ही है।

इस पर कलेक्टर ने रूप सिंह से चर्चा कर जाना कि यदि इस जमीन को वह अपने नाते-रिश्तेदार को दान देने पर सहमति दर्ज करा दे, तो सभी रहवासियों के आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के बन जाएंगे। इस पर रूप सिंह एवं उनके पुत्र ने मौके पर ही सहमति देने की बात अधिकारियों से कही।

इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर एवं तहसीलदार श्रीमती आशा परमार को निर्देशित किया कि वे तत्काल राजस्व रेकार्ड का परीक्षण करते हुए यह जमीन यहां के रहवासियों को पट्टा देने की कार्यवाही करवाएं। जिससे इन गरीबों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे है, शिवराज सिंह वर्मा (कलेक्टर)-