Badwani News: चोरों के हौसले बुलंद, चलती मेडिकल दुकान से चोरी हुआ मोबाइल,CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर

1640

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-चोरों के हो गए हौसले बुलंद पहले तो सूने मकानों में चोरी करते थे वहीं आजकल तो चलती दुकानों पर दिनदहाड़े चोरी करने लग गए हैं पहले के मुताबिक और ज्यादा बढ़ गए हैं।

चोरों के हौसले बड़वानी कुमावत मेडिकल पर एक अज्ञात चोर आकर किसी सामान खरीदी करने के पश्चात वहां रखे मोबाइल को कुछ देर देखने के बाद दुकानदार को व्यस्त करने के पश्चात बात करते करते मोबाइल उठाकर जेब में रख लिया। तत्पश्चात मोबाइल लेकर रवाना हो गया। वहीं दुकानदार ने अपना मोबाइल सर्च किया तो उसे दुकान पर मोबाइल ना होना पाया तो उसने अपने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया। तत्पश्चात एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल को उठाकर जेब में भरते हुए ले जाते हुए देखा गया वहीं इसकी सूचना पुलिस थाने पर की गई है।

यशवंत सुरानीया ने बताया कि कुमावत मेडिकल पर 3 अज्ञात चोर बाइक पर आए कस्टमर बन के वही एक व्यक्ति दुकान पर आकर मोबाइल चुरा कर ले गया जिसकी सूचना मेने पुलिस थाने व साइबर टीम को की है।