Badwani News: किसानों की उपज का लाखों रुपया लेकर फरार हुए व्यापारी, किसानो में आक्रोश

कलेक्टर के नाम ज्ञापन- 7 दिन में व्यापारियों से रुपया नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

762

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-किसानों की उपज का लाखों रुपया लेकर फरार हुए व्यापारियों को लेकर किसानों में आक्रोश कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कहा- व्यापारी की संपत्ति नीलाम कर लौटाए रुपये, 7 दिवस में रुपया नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

बड़वानी- बड़वानी जिले में मंडवाड़ा के व्यापारी प्रिंस व उसके पिता वीरेंद्र चोपड़ा के द्वारा क्षेत्र के करीब 66 किसानों की फसल खरीद कर लाखो रुपया दिए बगैर पिता पुत्र फरार हो गए जबकि अपनी उपज का दाम लेने के लिए किसान भटकने को मजबूर हैं।

किसान कहते हैं उन्होंने एफआईआर भी की। तहसीलदार से मिले। एसडीएम से भी गुहार लगाई लेकिन उनकी उपज का दाम नहीं मिला, जिसको लेकर आज जयस संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ किसान कलेक्ट्रेट पहुँचे व नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप मांग की है कि व्यापारी की संपत्ति नीलाम कर उनका उपज का दाम उन्हें दिया जाए।

अगर 7 दिवस में उन्हें उनकी उपज का दाम नही मिला तो जयस आंदोलन करेगी|

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, राधेश्याम (किसान)-

 

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, संदीप नरगावे (प्रदेश प्रवक्ता, जयस)-

 

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, स्नेहलता चौहान (नायब तहसीलदार)-