Badwani News: अवैध सम्बन्ध बना पाने में असफल युवक ने महिला के पुत्र को उतारा मौत के घाट

805

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-अवैध सम्बन्ध बना पाने में असफल हुवे युवक ने महिला के 6 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट 24 घंटे में पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

बड़वानी: एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया की 18 दिसम्बर को बड़वानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धाबा बावड़ी निवासी लल्लू पिता लोहारिया ने थाना आकर शिकायत दर्ज करवाई की वो और उसकी पत्नी मनीषा सिलावद मजदूरी के लिए गए थे लेकिन जब घर लौट कर आये तो उनका 6 वर्षीय पुत्र बलवीर घर पर नहीं था।

इस दौरान जानकारी मिली की गांव का ही नाना उर्फ दिनेश पिता रामलाल उसके घर से उसके 6 वर्षीय पुत्र को लेकर गया और मारपीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी जिसपर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लेते हुवे 24 घण्टे में आरोपी को हिरासत में ले लिया।

हत्या की वजह बताते हुवे आरोपी ने बताया कि वो मृतक की माँ मनीषा से अवैध सम्बन्ध बनाना चाहता था लेकिन महिला द्वारा इनकार कर दिया जिससे तैश में आकर उसने मासूम को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)-