Badwani News: महिला ने की खुदखुशी, मौके से पुलिस को मिली 6 वर्षीय बालक की लाश, मामला जांच में

1660
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Badwani News: महिला ने की खुदखुशी, मौके से पुलिस को मिली 6 वर्षीय बालक की लाश, मामला जांच में

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- बड़वानी थाना क्षेत्र के ग्राम तलुन में एक 29 वर्षीय महिला ने उसके खुद के घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की। साथ ही उसके पास एक 6 वर्षीय बालक की लाश भी मिली है जिसकी हत्या की गई या उसकी मौत किसी कारण से हुई है इसकी फिलहाल पुष्टि नही हो पाई है हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पंहुची है।
मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया गया है।

बड़वानी एसडीओपी रेखा यादव के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची है। उन्होंने बताया की इस मामले में तहसीलदार व एसएफएल की टीम जांच करेंगी। जांच के बाद स्थिति स्पष्ठ हो पाएगी।