Badwani News: राष्ट्रव्यापी बेरोजगार महा आंदोलन के बैनर तले युवाओं ने रैली निकाल कर सौपा ज्ञापन

727

Badwani News: राष्ट्रव्यापी बेरोजगार महाआंदोलन के बैनर तले युवाओं ने रैली निकाल कर सौपा ज्ञापन

शिवराज सरकार पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

बड़वानी-राष्ट्रव्यापी बेरोजगार महाआंदोलन के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने रैली निकाल कर सौपा ज्ञापन, शिवराज सरकार पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप कहा जब फर्जीवाड़ा नही हुआ तो वर्ग 3 सहित कांस्टेबल भर्ती निरस्त करें

बड़वानी- एग्रीकल्चर के बाद अब वर्ग 3, उसके बाद कांस्टेबल की भर्ती को भी सरकार ने निरस्त किए जाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतरे। बेरोजगार महासंघ के बैनर तले आज सैकड़ो बेरोजरागार युवाओं ने रैली निकाल कर ज्ञापन सौपते हुवे पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

सुमेरसिंह बड़ोले ने पत्रकारों से चर्चा करते हुवे बताया की शिवराज सरकार में पहले व्यापम के नाम पर फर्जीवाड़ा किया। उसके बाद पीईबी के नाम से परीक्षाएं आयोजित की जिसमें वर्ग 3 और अब कांस्टेबल की भर्ती को निरस्त कर दिया है उन्होंने कहा की इसके बाद भी शिवराज सरकार व ग्रहमंत्री स्टेटमेंट जारी कर कहते है कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नही हुई तो फिर एग्रीकल्चर भर्ती निरस्त की आवश्यकता क्यों पड़ी?

बेरोजगार युवाओं ने ज्ञापन सौपते हुवे पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है साथ ही कहा की 4 से 5 दिन में जांच कर मामले को उजागर नही किया गया तो लाखों की संख्या में प्रदेश के बेरोजगार युवा भोपाल कुच करेंगे जिसकी जवाबदारी सरकार की रहेगी।

बड़ोले ने कहा की 10 साल बाद भर्ती निकली उसमें भी इस प्रकार का फर्जीवाड़ा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस भर्ती में कम नंबर वाले छात्र क्वालीफाई हो गए और जो उनसे ज्यादा नंबर लाए हैं। उन्हें नॉट क्वालीफाई बताया गया है। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द मामले की जांच नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा