Bag Thief Woman Arrested : लिवर जांच मशीन का बैग चुराने वाली महिला और साथी पकड़ाए!

महिला और पति का पुराना रिकॉर्ड, दो साथी अभी फरार!

721

Bag Thief Woman Arrested : लिवर जांच मशीन का बैग चुराने वाली महिला और साथी पकड़ाए!

GRP की SP ने चोर गिरोह का ब्यौरा दिया!

Indore : अहिल्या नगरी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे नागपुर निवासी के ट्रॉली बैग में रखी लाखों रुपए कीमत की लीवर जांच मशीन को चोरी करने वाले कथित पति पत्नी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी अपने 2 साथियों की मदद से इसी ट्रेन में ट्राली बेग चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने पकड़े गए तथाकथित पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से लाखों रुपए कीमत की चोरी की लिवर जांच मशीन जब्त की गई। जीआरपी पुलिस को नागपुर से इंदौर पहुंचे एक व्यक्ति ने अपने ट्राली बेग चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। ट्रॉली बैग में 44 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की लिवर जांच मशीन रखी थी। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो वहां ट्रॉली बैग एक महिला स्कूटी पर अपने साथी के साथ ले जाती हुई दिखाई दी।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से इंदौर की पूजा वर्मा और उसके साथी राजकुमार यादव को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। इनके पास से चोरी की गई लीवर मशीन और चोरी का अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों आरोपी पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। वही ये युवक पकड़ी गई महिला का चौथा पति बताया जा रहा है। इन दो आरोपियों के अन्य दो साथियों की तलाश जीआरपी पुलिस कर रही है। उनके पकड़े जाने के बाद ट्रेनों में चोरी के और भी कई खुलासे होने को उम्मीद है।

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, जीआरपी की एसपी निवेदिता गुप्ता-

 

जीआरपी की एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि बैग में रखी लिवर जांच मशीन के चोरी होने की शिकायत मिली थी। हमने सीसीटीवी कैमरे से पता किया कि ये बैग एक महिला लेकर उतरी थी। शिकायत मुताबिक बैग का एक व्हील टूटा हुआ था, जिसकी पुष्टि महिला के बैग ले जाते हुए मिले फुटेज से भी हुई। इसके बाद वो स्कूटी पर अपने एक साथी के साथ चली गई। इसके बाद वो महिला फिर चोरी की नियत से स्टेशन आई थी। जीआरपी के जवान उस महिला की तलाश में ही थे, तो उन्होंने उस महिला को पहचान लिया और पकड़ लिया। इनके दो साथियों की तलाश की जा रही है।