Bageshwar Baba : बागेश्वर बाबा का नेताओं पर तंज – नेता भीड़ जुटाते हैं, बाबा को देखने वाली भीड़ बिन बुलाए!

634

Bageshwar Baba : बागेश्वर बाबा का नेताओं पर तंज – नेता भीड़ जुटाते हैं, बाबा को देखने वाली भीड़ बिन बुलाए!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Chatarpur : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के सिर पर लगता है भीड़ का नशा चढ़ गया। उन्होंने देश सभी नेताओं, राजनीतिक पार्टियों के आयोजनों पर कटाक्ष किया है। सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल पेज पर उन्होंने नेताओं और पार्टियों के खिलाफ पोस्ट डाली है।

IMG 20230516 WA0060
अपनी पोस्ट में बाबा ने बताया कि कैसे देश के नेता अपनी पार्टियां के पैसे खर्च करके गाड़ियों से लोगों को बुलाकर भीड़ जुटाते हैं। बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने देश के सभी नेताओं पार्टियों उनके आयोजनों से लेकर तमाम नेताओं के आयोजनों में होने वाली भीड़ पर टिप्पणी की है। दरअसल वे बिहार के पटना में अपनी कथा के आयोजन में आई भीड़ को लेकर हतप्रभ थे।
बागेश्वर बाबा ने कहा कि बाबा के भक्त डाली गई सच्चाई से रूबरू हो रहे हैं कि कैसे नेता भीड़ बुलाते है, पर बाबा नहीं बुलाते फिर भी भक्त चले आते हैं। कैसे पैसे दे-देकर, बसें बुक करके भी नेताओं के आयोजनों में उतनी भीड़ नहीं आती, जबकि उससे कई गुना ज्यादा भीड़ बाबा को देखने के लिए पागल हो जाती है।

लोगों का कहना है कि बिहार में अपनी कथा में उमड़ी भीड़ को देखकर बाबा के सिर पर भीड़ का नशा चढ़ गया है। शायद बाबा ये भूल गए कि समय बड़ा बलवान है। इस भीड़ के पीछे बीजेपी का ही हाथ है, जिसकी बाबा आज पोल खोल रहे हैं। यह भीड़ समय आने पर पलभर में लौट भी सकती है।