Bageshwar Dham: कितनी संपत्ति के मालिक हैं Dhirendra Shastri ?

2763

Bageshwar Dham: कितनी संपत्ति के मालिक हैं Dhirendra Shastri ?

हाल ही में जबलपुर में ऐसा ही भव्य नजारा देखने को मिला था, जहां धीरेंद्र शास्त्री की कथा से पहले हजारों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली थी। धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ती ख्याति के बीच एक सवाल हमेशा पूछा जाता है कि उनकी सं​पत्ति कितनी है? तो चलिए आपको बताते हैं कि कितनी संपत्ति के मालिक हैं धीरेंद्र शास्त्री?

बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री से उनकी संपत्ति को लेकर कई बार सवाल पूछे जा चुके हैं कि उनकी कमाई कितनी है? इसका जवाब देते हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख ने कहा, ‘हमारी कोई फिक्स कमाई नहीं है, क्योंकि हमारी कोई कंपनी या बिजनेस नहीं है। हमारे पास करोड़ों सनातनियों का प्यार, लाखों करोड़ों लोगों की दुआएं और अनगिनत संतों का आशीर्वाद है, बस इतनी हमारी कमाई है।’ जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि कोई हिसाब किताब तो रखता होगा ना कि कितना पैसा आया। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा। जितने सनातनी उतनी कमाई,हिसाब आप लगा लो।

26 वर्ष की उम्र में 60 लाख लोगों को भोजन और 30 लाख लोगों के मन की बात पर्चे पर उतार चुके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री | At the age of 26, Dhirendra

बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हम भक्तों से दक्षिणा लेते हैं, और लेना बुरा नहीं है। उपयोगिता अच्छी या बुरी होती है कि हम उसका सदुपयोग करते हैं या दुरुपयोग। अगर कोई कुछ देता है तो हम गुरु होने के नाते उसे स्वीकार करते हैं। हम उस परंपरा से हैं जहां गुरु को अंगूठा तक दान में दे दिया जाता है। ऐसे में अगर कोई अपने को मेरा शिष्य मानता है, हम उसके गुरु हैं, तो गुरु-शिष्य परंपरा के नाते वह हमें कुछ भी दे दें।’रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री की हर महीने की कमाई करीब 3.5 लाख रुपये है, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है। धीरेंद्र शास्त्री के पास उनका अपना एक पुराना घर है। धीरेंद्र शास्त्री के पास एक गदा, और एक प्याला है जो वो अपने साथ हमेशा रखते है।

Jaya Kishori’s Marriage: जया किशोरी ने विवाह के लिए चुना अपना वर