भोपाल .बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री एक कार्यक्रम के दौरान भगवान सहस्त्रबाहु पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर भले ही खेद व्यक्त कर चुके हों, लेकिन यह मुद्दा अब भी शांत नहीं हुआ है।भोपाल में हैयय वंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज अपने आराध्य देव पर की गई टिप्पणी से खासा आक्रोशित है और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआइआर की मांग कर रहा है।
समाज के पदाधिकारियों ने धीरेंद्र शास्त्री से माफी मांगने की भी मांग की है। अपनी इसी मांग को लेकर कलचुरी समाज के लोग आज भोपाल में एकत्रित होकर प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इससे पहले शहर में जगह-जगह पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं।
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले माह अपने एक कथावाचन कार्यक्रम के दौरान भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद कलचुरी समाज के लोग आक्रोशित हो गए। जगह-जगह पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे। विवाद बढ़ता देख पं. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान को लेकर सफाई भी दी और खेद व्यक्त किया।
बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री ने लिखा, ‘ विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुरामजी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुनजी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है।
हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं. फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है. हम सब हिन्दू एक हैं। एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।