
बागेश्वर महाराज का जन्मोत्सव आज,अपने लाड़ले संत के दर्शन करने देश भर से आ रहे लोग
छतरपुर: पूरी दुनिया में सनातन का डंका बजाने वाले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आज जन्मोत्सव है। अपने लाड़ले संत को शुभकामनाएं देने देश ही नहीं विदेश से लोग आ रहे हैं। बागेश्वर धाम में जन्मोत्सव से लेकर गुरू पूर्णिमा महोत्सव तक के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।
बागेश्वर महाराज ने अपने सभी प्रेमीजनों से कहा है कि जन्मोत्सव के अवसर पर कोई व्यक्ति उन्हें उपहार न दे। यहां बन रहे कैंसर हॉस्पिटल के लिए एक-एक ईंट का योगदान दे ताकि लोगों को अस्पताल के सहारे जीवन दिया जा सके। वहीं बागेश्वर महाराज पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वे अपना जन्मदिन शांतिपूर्वक मनाएंगे।

धाम पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम में जन्मोत्सव एवं गुरूपूर्णिमा महोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां की गई हैं। मंदिर को अत्यंत रमणीक बनाया गया है। आधुनिक साज-सज्जा से मंदिर परिसर को सजाया गया है।

शुक्रवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर महाराजश्री का जन्मोत्सव है इसको ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। समूचे क्षेत्र में जगह-जगह खुले मैदान में पण्डाल लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। महाराजश्री के दर्शन करने और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करने देश-दुनिया से लोग आ रहे हैं।
महाराजश्री ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे उपहार देने के बजाय धाम में बन रहे कैंसर अस्पताल के लिए एक-एक ईंट का सहयोग करें। महाराजश्री ने कहा कि सभी भक्त अस्पताल में अपनी गिलहरी की भूमिका निभाएंगे तो लोगों के कल्याण के बदले उनका भी कल्याण होगा।
●शुद्ध घी से बन रहे व्यंजन, सब्जी-पूड़ी के साथ मिठाई भी मिलेगी…
बागेश्वर धाम में महाराजश्री के जन्मोत्सव के अवसर पर आने वाले लाखों लोगों को शुद्ध घी के व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। इस अवसर पर मटर पनीर की सब्जी के अलावा कद्दू की सब्जी, छोले की सब्जी भी मिलेगी। वहीं पुलाव, सूजी का हलवा, खीर जैसे व्यंजन भी श्रद्धालुओं का स्वाद बदलेंगे। बागेश्वर धाम में पूड़ी-सब्जी के साथ-साथ मिठाई के भी बंदोबस्त किए गए हैं। रात से ही सामग्री के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।





