Bagh Dhar News: वाहन को रोक, मारपीट कर दो मोबाइल व 20 हजार नकदी लुटे

14-15 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

1230

 

बाग से रोहित झवर की रिपोर्ट

Bagh Dhar: मध्य प्रदेश के धार जिले में बाग थाना क्षेत्र में लुटेरे बदमाशो का बोलबाला हो चुका है। बीते दो माह में चोरी, लूट, गोलीकांड, जानलेवा हमले कि 20 से अधिक वारदाते हो चुकी है। बेखोफ हो चुके लुटेरे सरेराह तांडव मचाकर लूटपाट कर रहे है।                                                                        IMG 20220501 115319

शनिवार को भर उजाले में व्यस्ततम मार्ग पर लुटेरो ने कपास से भरे आयशर वाहन को रोककर लूटपाट की। लूट की घटना बाग से 5 किमी दूर जोबट रोड पर घटित हुई। जहां 14-15 की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने वाहन पर पत्थरबाजी कर ड्राइवर क्लीनर को लूट लिया। आयशर वाहन टांडा से कपास भरकर गुजरात जा रहा था। ड्राइवर ने बताया कि लुटेरे 7 बाइक पर सवार थे। लुटेरो ने पहले ड्राइवर क्लीनर से जमकर मारपीट व दो मोबाइल एवं नकदी लूट कर भाग गए। लुटेरो द्वारा की गई पत्थरबाजी में आयशर का कांच व हेडलाइट भी फुट गई।

कपास व्यापारी नितिन जिंदल अंजड़ ने बताया कि आयशर वाहन एमपी 10 एच 0839 टांडा से कपास भरकर गुजरात जा रहा था। तभी शाम 6 बजे के लगभग बाग से 5 किमी दूर जोबट मार्ग पर मुख्य सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने आयशर को रोक लिया। उसके बाद बदमाशों ने वाहन चालक भारत जायसवाल तलवाड़ा डेब व क्लीनर रोहित बोरलाई से जमकर मारपीट की पत्थरबाजी में आयशर के कांच व लाइट भी फुट गए। लुटेरे ड्राइवर व क्लीनर से दो मोबाइल व भाड़े के पैसे 20 हजार रु नकदी छीनकर भाग गए। घटना के बाद घबराए ड्राइवर व क्लीनर ने व्यापारी नितिन जिंदल को सूचना दी व आगे गुजरात ना जाते हुए आयशर को कुक्षी ले गए। व्यापारी द्वारा घटना को लेकर बाग थाने पर सूचना दी गई है।