Gadar 2 से टूटा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, फिल्म का अब NO. 1 पर कब्जा

2077

Gadar 2 से टूटा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, फिल्म का अब NO. 1 पर कब्जा

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तूफान रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है।

फिल्म के 9वें दिन कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। शुरुआती अनुमान के हिसाब से फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार को करीब 29-31 करोड़ की कमाई की है। वहीं, फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 336 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 ने बाहुबली-द कन्क्लूजन का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने दूसरे शनिवार को 26.5 करोड़ रुपए कमाए थे। जहां तक ​​दूसरे वीकेंड के ट्रेंड की बात है तो पठान और केजीएफ 2 जैसी फिल्में गदर 2 के आसपास भी नजर नहीं आतीं, क्योंकि सनी देओल की फिल्म अपने आप में रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है।

Gadar 2 Star Cast: इस बार ये नये कलाकार मचाएंगे फ़िल्म में जमकर 'ग़दर'

Gadar 2 बनाएगी रिकॉर्ड

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि दूसरे सप्ताह में हर दिन सनी देओल की फिल्म गदर 2 नया रिकॉर्ड बनाती नजर आएगी। इसकी वजह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गदर का ऐतिहासिक प्रदर्शन। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रविवार को 350 करोड़ क्लब एंट्री मार लेगी और मंगलवार तक इसके 400 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। गदर 2 अब एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक आंदोलन बन गई है और अब इसके लिए पठान के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने की जर्नी शुरू हो गई है, जिसने भारत में 515 करोड़ का नेट बिजनेस किया था।

22 साल बाद भी कायम है सनी देओल का जलवा

2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेमकथा से सनी देओल से बॉक्स ऑफिस पर हिलाकर रख दिया था। इस फिल्म के बाद फैन्स इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे जो अब देखने को मिल रहा है। 22 साल बाद आए सीक्वल को देखने के लिए लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे साबित होता है कि सनी देओल का जलवा अभी भी कायम है। फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में है।